02 मोटर 315 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रवीण तिवारी, अयोध्या।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव अपराधियों तथा अवैध असलहों व अवैध असलहों के निर्माण की रोकथाम के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 उमेश कुमार वर्मा मय हमराही टीम द्वारा दिनांक 30.08.2023 को अभियुक्तगण 1. संदीप यादव पुत्र प्रेम कुमार यादव 2. भुल्लर उर्फ सम्प्रीत यादव पत्र प्रेम कुमार यादव 3.कल्लू उर्फ मोनू पुत्र धरमू उर्फ धर्मराज निवासीगण पूरे हजारी एन्जर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को थाना स्थानीय के मु0अ0स 151/23 धारा 379 भादवि व मु0अ0स 152/23 धारा 379 भादवि से संबधित चोरी गये माल की बरामदगी 02 अदद मोटर पम्प ,एक अदद सलाई रिंच व एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ दोदा दूबे का पुरवा के पास थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या से गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में किया पेश ।
Comments