दिव्यांग बच्चों को हीनता से मत देखें बल्कि इनको प्रोत्साहित करें : सुधा जायसवाल

 


बाराबंकी। विकास खंड त्रिवेदीगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र दहिला में समेकित शिक्षा के माध्यम से एक दिवसीय पेरेंट्स काउंसलिंग अभिमुखीकरण खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज जैनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, श्रीमती सुधा जायसवाल ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की तथा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे अभिशाप नहीं है उन्होंने दिव्य अंगों के साथ जन्म लिया है, यह सबसे अलग बच्चे होते है, इनको हीन भावना से मत देखे बल्कि इनको प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने दें। खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज जैनेंद्र कुमार ने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा  कि आप सबने अरुणिमा सिन्हा, रविन्द्र जैन, गीत और संगीतकार जैसे बहुत सी दिव्यांग महिलाओं और पुरुषों के विषय में सुना होगा जिनका नाम आज सारी दुनिया में मशहूर है इसलिए आप भी अपने बच्चो को हौसला दे और उनके रोल मॉडल बने। इसी क्रम में मॉडल पर्शन के रूप में आमंत्रित फूलचंद, प्रमोद कुमार वर्मा दिनेश कुमार यह सभी दिव्यांग होते हुए भी आज शिक्षक जैसे प्रतिष्ठित पद पर आसीन हैं। अपनी सफलता के  विषय में बताते हुए भावुक हो गए  अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि सुधा जायसवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। एक दिवसीय पेरेंट्स काउंसलिंग में सभी अभिभावकों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आई टी टीचर ओमप्रकाश, अनामिका जायसवाल और अल्पना वर्मा ने किया। इस मौके पर शिक्षक हेमन्त कुमार, कंप्यूटर आपरेटर ललित वर्मा, उदयराज, अमित श्रीवास्तव, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन