जनपद में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में आला अधिकारी साबित हो रहे हैं फिसड्डी
जनपद में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में आला अधिकारी साबित हो रहे हैं फिसड्डी
जिलाधिकारी के आदेश की सभी तहसीलों में उड़ाई जा रही है धज्जियां
जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम पर, प्राइवेट मुंशी के सहारे की जा रही है बड़े पैमाने पर धन उगाही
अंबेडकरनगर।
जनपद अंबेडकर नगर में भ्रष्टाचार चरम पर है। 17 जून 2023 को जिला अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जनपद के सभी तहसीलों को पत्र भेजकर प्राइवेट मुंशी रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात की गई थी। जिला अधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि बाहरी व्यक्ति तथा प्राइवेट मुंशी तहसील के किसी भी पटल पर यदि पाए जाते हैं तो पटल के मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन यह आदेश हवा हवाई साबित हुआ।
ताजा मामला अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत दाउदपुर का है जहां के निवासी विपिन ने अपर उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्त के कार्यालय में तैनात प्राइवेट मुंशी पर ₹50000 घूस मांगने का आरोप लगाया है । शिकायतकर्ता ने अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता को इस भ्रष्टाचार से अवगत कराया । अपर जिलाधिकारी ने तत्काल पुलिस को बुलाकर प्राइवेट मुंशी जुबेर को थाने ले जाकर कार्रवाई करने के लिए भेज दिया लेकिन कार्यालय के जिम्मेदार लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। यहां तक कि शिकायतकर्ता ने प्राइवेट मुंशी जुबेर और पेशकार द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत अपर जिलाधिकारी से की थी। अब देखना यह होगा कि जिला अधिकारी उच्चाधिकारियों के ऊपर भी कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्राइवेट मुंशी जुबेर अपर उप जिलाधिकारी कार्यालय में धड़ल्ले से आता-जाता रहा है। सभी अधिकारियों / कर्मचारियों का वह चहेता भी रहा। बताया जाता है कि प्राइवेट मुंशी को बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है ।
Comments