बीडीओ व बीईओ ने किया वृक्षारोपण
बाराबंकी। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला व ब्लॉक संसाधन केंद्र दहिला के प्रांगण में पौध रोपण का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें नवागत खण्ड विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज अदिति श्रीवास्तव व नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में फाईकस रबड़ प्लांट, कंजी, अंबार, अमरूद, गुलमोहर आदि पौधोंरोपण का वृहद भंडारा किया गया। इस मौके पर पंचायत सहायक हरिमोहन सक्सेना, ग्राम सभा दहिला प्रधान प्रदीप यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, सहायक अध्यापक हेमन्त कुमार, सुनील कुमार, मृदुला सागर, हरिकेश द्विवेदी, ए आर पी शिवसागर सिंह, अजय कुमार, ललित वर्मा, उदयराज, गुलाम आलम आदि मौजूद रहे।
Comments