समाजसेवी बरकत अली ने किया लावारिस पुरुष का अंतिम संस्कार
अंबेडकरनगर
दिनांक 20.7.2023 को शाम लगभग 5:30 बजे सलोना घाट के पास नदी में एक अज्ञात पुरुष का शव बढ़ते हुए आ रहा था स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना इब्राहिमपुर के उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह कांस्टेबल मंगल यादव कांस्टेबल अनुराग मौर्या मौके पर पहुंच कर शव को पहचान हेतु पोस्टमार्टम हाउस अकबरपुर में शिनाख्त के लिए 72 घंटे अज्ञात शव को रखवा दिया गया था शिनाख्त न होने के कारण आज दिनांक 24.7.2023 को समय लगभग 4:00 बजे अमरोहा घाट पर समाजसेवी बरकत अली समाजसेवी मकनू सिंह, पप्पू खान, मोहम्मद दानिश, सौरभ हुसैन के साथ कांस्टेबल मंगल यादव कांस्टेबल अनुराग मौर्य के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Comments