संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार यादव ने किया भीटी पंचायत भवन का औचक निरीक्षण
संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार यादव ने किया भीटी पंचायत भवन का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह, रामनगर, अंबेडकर नगर।
मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन के निर्देश पर रामनगर ब्लॉक के संयुक्त खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने 10:15 पर पंचायत भवन पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर पंचायत सहायक साक्षी मिश्र मौजूद रही। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। पंचायत सहायक साक्षी मिश्र द्वारा बताया गया पंचायत भवन में वीएलई की सुविधा उपलब्ध है । जाति, निवास प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। संयुक्त खंड विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्धारित शुल्क पर जाति निवास प्रमाण पत्र जारी किया जाए। साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी पंचायत सहायक को निर्देश दिए। गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है वही जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए ₹30 का सरकारी शुल्क निर्धारित है। सयुक्त खंड विकास अधिकारी ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि आवास के लाभार्थियों से किसी भी प्रकार की धन उगाही नही की जाय। यदि ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो धारा 122 बी के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिरुद्ध मिश्र, रोजगार सेवक सुनील कुमार, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments