राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा में दो दिवसीय सचल विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
बाराबंकी।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा, बाराबंकी में जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी ओपी त्रिपाठी के निर्देशन में आंचलिक विज्ञान नगरी अलीगंज लखनऊ के सौजन्य से दो दिवसीय सचल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन डॉ0 सुविद्या वत्स के कुशल नेतृत्व में किया गया, प्रदर्शनी में उक्त संस्थान द्वारा एक बस के अंदर व बाहर उच्च स्तर के मॉडल लगाए गए। प्रदर्शनी का शीर्षक मैजिकल एवरीडे लाइफ है, कक्षा नौ से 12 तक जो विज्ञान विषय में रुचि रखते हैं उन सभी बच्चों के लिए तथा जो भी व्यक्ति अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रही। विकासखंड देवा के सभी राजकीय अशासकीय एवं वित्तविहीन विद्यालयों के छात्र और छात्राओं के लिए प्रमुख रूप से बहुत ही उपयोगी रही। विद्यालय की 504 छात्राओं तथा कुमारी सुनीता वर्मा, शोभा सिंह, सुनीला कुमारी, अनामिका वर्मा, सरोज, शीतल, श्वेता, कंचन दुबे सहित सभी शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
Comments