कंजंक्टिवाइटिस या पिंक आई का बारिश में खतरा ज्यादा : डॉ शुभम वर्मा
कंजंक्टिवाइटिस या पिंक आई का बारिश में खतरा ज्यादा : डॉ शुभम वर्मा
बाराबंकी। देशभर में हो रही लगातार बारिश के कारण अचानक आँखों के इस संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है। सभी को व्यक्तिगत स्वच्छता को लेकर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। कंजंक्टिवाइटिस या पिंक आई की समस्या के कारण आँखों में लालिमा, खुजली और आँखों से पानी आते रहने की समस्या होती है कुछ मामलों में इसके गंभीर रूप लेने का भी खतरा हो सकता है।
संक्रमित व्यक्ति को देखने से नहीं होता संक्रमण
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शुभम बताते है कि आई फ्लू संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क जैसे व्यक्तिगत चीजों को साझा करने स्वच्छता का ध्यान ना रखने, आँखों की सफाई न रखने, दूषित व्यक्ति को छूने के बाद उसी हांथ से आँखों को छूने से होता है बिना निकट संपर्क में आए संक्रमण का जोखिम नहीं होता है य़ह एक गलतफहमी है कि आँखों में देखने से आई फ्लू फैल सकता है जब तक आप प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आँखों से निकलने वाले स्राव के संपर्क में नहीं आते तब तक संक्रमण का जोखिम नहीं होता है।
खुद से ना ले कोई दवाएं
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शुभम आगे बताते है यदि किसी की आँख में आई फ्लू के लक्षण दिखे रहे हैं तो इसके बारे में किसी विशेषज्ञ से संपर्क करके इलाज कराएं खुद से ही दवाओं या आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल न करें, इससे जोखिम बढ़ सकता है। आंखों में होने वाली कई अन्य समस्याओं में भी आई फ्लू की तरह के ही लक्षण हो सकते हैं, इसलिए लक्षणों के सही कारण को जानना और उसका इलाज कराना आवश्यक हो जाता है।
Comments