आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक

आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक

अगस्त महीने में कार्ड बनाने के लिए चलेगा अभियान




ब्रिजेश सिंह,अंबेडकर नगर। 


जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जनपद के ऐसे परिवार जिनके एक आयुष्मान कार्ड बन गए हैं उस परिवार के समस्त सदस्य के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड 01 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक अभियान चलाकर बनाने के निर्देश दिए गए।ऐसे समस्त लाभार्थी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा बहू ,पंचायत सहायक, सी एच ओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) एवं आयुष्मान मित्र से सहयोग लेते हुए पंचायत भवन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए ।

        इन लोगों का आरोग्य कार्ड हर ग्राम पंचायत की पंचायत भवन पर पंचायत सहायक द्वारा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान मित्र के द्वारा एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सी एच ओ द्वारा बनाए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिनके सहयोग हेतु संबंधित ग्राम के सफाई कर्मचारी ,लेखपाल, कोटेदार ,आशा, आंगनवाड़ी एवं अन्य फील्ड वर्कर लाभार्थियों को पंचायत भवन , हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाने के लिए सहयोग करेंगे।साथ ही समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मित्र के माध्यम से  आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीज भर्ती करने एवं उनको योजना का लाभ दिलाने के सख्त निर्देश दिए गए।

     इसके अतिरिक्त  जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्टेट के द्वारा प्रेषित आयुष्मान भारत लाभार्थियों को PVC आयुष्मान कार्ड कार्ड को 07 दिन के अंदर FLWs के माध्यम से लाभार्थी को ऑनलाइन kyc करते हुए प्रदान किए जाए l

     बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी , जिला सूचना अधिकारी,समस्त अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,समस्त खंड विकास अधिकारी,एडीओ पंचायत एवं डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंन्टेशन  यूनिट (डी आई यू ) आयुष्मान भारत योजना की टीम से डॉ मुकुल त्रिपाठी एवं तरुण श्रीवास्तव मौके पर उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन