विभिन्न योजनाओं से जोड़कर बढ़ाए समूह की महिलाओं की आय : गन्ना आयुक्त

 विभिन्न योजनाओं से जोड़कर बढ़ाए समूह की महिलाओं की आय : गन्ना आयुक्त


चीनी मिल हैदरगढ़ का गन्ना आयुक्त ने किया निरीक्षण, गन्ना किसानों की सुनी समस्याएं समूह की महिलाओं का बढ़ाया मनोबल




हैदरगढ़, बाराबंकी(राकेश पाठक)। 

प्रदेश के गन्ना आयुक्त ने जनपद का भ्रमण करते हुए हैदरगढ़ चीनी मिल का विधिवत निरीक्षण करते हुए अभिलेखों की जांच पड़ताल की साथ में अपर गन्ना आयुक्त (समिति) वी. बी. सिंह एवं अपर गन्ना आयुक्त (विकास) वी. के. शुक्ला भी मौजूद रहे।  भ्रमण के दौरान गन्ना आयुक्त द्वारा जनपद बाराबंकी स्थित जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय, सहकारी गन्ना विकास समिति लि0, बाराबंकी व गन्ना विकास परिषद, बाराबंकी के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके बाद गन्ना आयुक्त एवं अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा गन्ना ग्राम नानमऊ में चल रहे 63 कालम खतौनी, सर्वे सट्टा प्रदर्शन में पहुंचकर उपस्थित गन्ना कृषकों से उनके सर्वे सट्टा से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी की। नानमऊ में ही चल रहे महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से किये गये सिंगल बड सीडलिंग उत्पादन की तैयारी एवं बिक्री के सम्बन्ध में जायजा लिया एवं वहाँ उपस्थित क्षेत्रीय अधिकारियों को सुझाव दिया कि इन महिला समूहों को अन्य विभागों की योजनाओं में भी जोड़ा जाय ताकि इनकी आमदनी और बढ़ सके। तत्पश्चात गन्ना आयुक्त  बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई हैदरगढ़ में पहुंचे उनके साथ संयुक्त गन्ना आयुक्त (क्रय)  विश्वेश कनौजिया, उप गन्नाआयुक्त अयोध्या  संजय गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी, बाराबंकी संजय कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, हैदरगढ बाराबंकी़  रंजय कुमार जायसवाल, गन्ना सचिव हैदरगढ़ समिति तुलसीराम यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक  बी0 के0 यादव ने प्रथम तल काॅफ्रैन्स हाल में गन्ना आयुक्त का माल्यार्पण किया तथा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने गन्ना आयुक्त को मिल क्षेत्र में उन्नत, कीट रोगमुक्त व स्वस्थ गन्ना संबर्धन हेतु किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराये जाने वाले गन्ने की फसल में सहायक आधुनिक कृषि यंत्र प्रदर्शनी का निरीक्षण कराया। मुख्य महाप्रबन्धक बी0 के0 यादव ने गन्ना आयुक्त को प्रदर्शित किये गये आधुनिक कृषि यन्त्रों (ट्रेंच रेजर, रोटावेटर, सबस्वाइलर, टैस मल्चर, एमबी प्लाऊ, लाइन कल्टीवेटर, लेजर लैंड लेबलर, आरएमडी, पावर ट्रिलर डीजल पेट्रोल, मिनी ट्रैक्टर, सीड ड्रिल सिंगल डबल टाइम, सोलर फेंसिंग सिस्टम इत्यादि) के व्यावहारिक उपयोगिता की संक्षिप्त जानकारी दी। इसके बाद गन्ना आयुक्त ने चीनी मिल स्थित गन्ना फार्म व चीनी मिल संयत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री यादव ने गन्ना आयुक्त को अपने गन्ना फार्म में की जा रही उन्नत, कीट रोगमुक्त व स्वस्थ गन्ना बीज संबर्धन की प्रगति एवं अत्याधुनिक चीनी मिल संयत्रों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। मुख्य महाप्रबन्धक ने गन्ना आयुक्त को चीनी मिल में गन्ने के उन्नत बीज संबर्धन एवं विकास हेतु स्थापित निजी क्षेत्र के अत्याधुनिक तकनीक एवं सुविधा युक्त टीशू कल्चर लैब, विकसित किये गये गन्ने की पौधशाला का निरीक्षण कराया। इस अवसर पर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक बी0 के0 यादव ने मिल क्षेत्र में उन्नत, कीट रोगमुक्त व स्वस्थ गन्ना संबर्धन हेतु प्रबन्धन द्वारा किये जा प्रयासों के बारे में गन्ना आयुक्त को अवगत कराया तथा उन्होंने क्षेत्रीय प्रगतिशील गन्ना कृषकों को गन्ना आयुक्त से मिलवाया व गन्ना आयुक्त को क्षेत्रीय गन्ना किसानों की समस्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम में हरीराम वर्मा, मुरली शर्मा एवं चीनी मिल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन