समाजसेवी बरकत अली ने किया लावारिस नवयुवक का अंतिम संस्कार
समाजसेवी बरकत अली ने किया लावारिस नवयुवक का अंतिम संस्कार
अंबेडकरनगर
दिनांक 25.7.2023 को रेलवे स्टेशन अकबरपुर प्लेटफार्म नंबर 7 पूर्वी छोर पर अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई थी लावारिस नवयुवक का शव शिनाख्त हेतु 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था शिनाख्त न होने के कारण आज दिनांक 28.7.2023 को लगभग 5:00 बजे शव को जौहरड्डीह घाट पर समाजसेवी बरकत अली समाजसेवी मकनू सिंह पप्पू खान वकील अहमद सोहराब हसन थाना जीआरपी अकबरपुर हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश गिरि हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह ने लावारिस नवयुवक का शव हिंदू रीति रिवाज के साथ से अन्तिम संस्कार कराया गया
Comments