बीआरसी निन्दूरा सहित आधा दर्जन स्कूलों का बीएसए ने किया आकस्मिक निरीक्षण
बाराबंकी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुद्धवार को विकासखंड निंदूरा के प्राथमिक विद्यालय हेमा पुरवा, प्राथमिक विद्यालय बसारा, प्राथमिक विद्यालय विसई, उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकैतगंज, कमपोजिट विद्यालय चकिया एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में समस्त विद्यालयों में अध्यापक उपस्थित पाए ग मध्यान भोजन योजना अंतर्गत मेनू के अनुसार तहरी बनाई गई एवं दूध का वितरण किया गया है। विद्यालयों में नामांकित छात्र संख्या के सापेक्ष 55 से 60 प्रतिशत तक छात्र उपस्थित पाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा शिक्षण की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए छात्रों का शैक्षिक मूल्यांकन किया गया बच्चों की शैक्षिक संप्राप्ति का स्तर ठीक पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश प्रदान किया गया कि बच्चों के शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन करते हुए स्तर के अनुरूप उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करते हुए मेंस्ट्रीमिंग की जाए, सघन अभिभावक संपर्क के माध्यम से शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा समस्त को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से अभिभावकों के खातों में 1200 रुपए की धनराशि का अंतरण कर दिया गया है जिसके माध्यम से समस्त बच्चों को ड्रेस बैग जूता मोजा और स्टेशनरी की व्यवस्था उपलब्ध करानी है अतः अभिभावकों से संपर्क करते हुए इसे सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी निंदूरा द्वारा विकासखंड में संचालित निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा कक्ष रूपांतरण आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के माध्यम से कालांश आधारित कक्षा शिक्षण के लिए विकासखंड पर स्थापित वार रूम के माध्यम से कॉलिंग के आधार पर फीडबैक एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के सपोर्टिव सुपरविजन के माध्यम से फीडबैक और संकुल की मासिक बैठकों में प्राप्त फीडबैक के आधार पर चलाई जा रही योजनाओं के संदर्भ में प्रस्तुतीकरण किया गया। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विकासखंड में 19 इंडिकेटर्स पर 95 प्रतिशत सैचुरेशन के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष और पूरे भवन के आंतरिक साज सज्जा और रूपांतरण के संबंध में अवलोकन किया गया।
Comments