लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव संपन्न
लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव संपन्न
मरदह,गाजीपुर से सत्य प्रकाश की रिपोर्ट
कासीमाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरदह ब्लाक के गेहुड़ी गांव स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव "सृजन" के साथ ही एक नई शुरुआत को बड़े ही धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और तुलसी पूजन के साथ हुआ।छात्र-छात्राओं दर्जनों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी विद्यालय परिवार ने उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति-पत्र,शिल्ड,मेमेन्टो देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई किया।कार्यक्रम का आगाज सर्वधर्म समभाव की नृत्य प्रस्तुति के साथ किया।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगो को झूमने व तालियाँ बजाने पर विवश किया।एक ओर जहाँ बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से हंसाया वही गंभीर एवं ज्वलंत मुद्दों पर अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से लोगों को सोचने पर विवश किया।सभी मानो मंत्रमुग्ध होकर अंत तक बैठे रहे।बच्चों ने शारीरिक व मानसिक सामंजस्य की अनूठी प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी ने बच्चों का खूब सराहना किया।बहुत से अभिभावक यह कहते रहे कि यकीन नही होता कि ये हमारे वही बच्चे है जिन्हें हम दो साल पहले विद्यालय लेकर आए थे उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।सभी बच्चे जिन्होंने वर्ष भर सराहनीय कार्य किया और पठन-पाठन में अपना बेहतर प्रदर्शन किया उन सभी को विभिन्न श्रेणियो में सम्मानित किया गया।विद्यालय प्रबंधक मुरलीधर यादव ने सभी आंगन्तुको का स्वागत अभिनन्दन करते शिक्षारत्न से सम्मानित संस्थापक स्व.विजय शंकर यादव का स्मरण करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने बढ़ने के साथ उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।प्रधानाचार्या एकता सिंह ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर किया।सभी का आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित कर कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण सार्वगींण विकास के लिए विद्यालय परिवार कृत संकल्पित है।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Comments