सिद्धार्थ के 3 गोल से अयोध्या की हॉकी टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

 

जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता संपन्न




बाराबंकी। जवाहर नवोदय विद्यालय, सोनिकपुर, बाराबंकी में दो दिवसीय क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें बालक वर्ग से 27 व बालिका वर्ग से 10 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें 3 अनुरक्षकों की भी उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता में जनवि श्रावस्ती और जनवि अयोध्या के बीच मैच खेले जाने वाले बालक वर्ग के फाइनल मैच के परिणामस्वरूप जनवि अयोध्या ने विजय प्राप्त किया। सिद्धार्थ के अकेले 3 गोल से अयोध्या की हॉकी टीम ओवरऑल चैंपियन बन गयी। इस अवसर पर पूर्व पीईटी अध्यापक एन के सिंह ने कहा कि प्राचार्य वी के यादव के निर्देशन में विद्यालय की समस्त प्रबंधन कमेटियों का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। भोजन व्यवस्था बहुत ही उत्तम एवं सराहनीय रही एवं भोजनालय कर्मचारियों का व्यवहार बहुत ही उत्तम रहा। विद्युत, जल एवं आवासीय सुविधा बहुत ही प्रशंसनीय रही। हम समस्त खिलाड़ी, अनुरक्षक एवं निर्णायक मंडल विद्यालय व्यवस्था की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हैं।  श्रीमती सविता यादव, श्रीमती फरीदा कमाल,  श्रीमती शालिनी साहू, श्रीमती शिक्षा रानी, श्रीमती पूजा तिवारी, पीके सिंह,  संदीप कुमार, ए एन शुक्ला, अब्दुल रशीद, ए पी सिंह, पी सी त्रिपाठी, सुनील कुमार कनौजिया, डी के पांडे, डी के सिंह, भास्कर देव, डी के पांडेय, सुनील कुमार कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे। अब राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता में जनवि अयोध्या प्रतिभाग करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन