अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई फतेहपुर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक

 




बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 27 सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई फतेहपुर की एक आवश्यक बैठक बीआरसी फतेहपुर में ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुमार अंजान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा,  पदोन्नति, स्थानांतरण प्रोन्नत वेतनमान, विद्यालय के समय परिवर्तन आदि के साथ 18 सूत्री मांगों पर विचार करते हुए आगामी रणनीति तय की गई जो निम्नवत है, प्रत्येक विधानसभा के अंतर्गत अपने अपने क्षेत्र के संबंधित विधायक को 10 से 15 अगस्त के मध्य 18 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपना, 4 सितंबर 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना तथा मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन का प्रेषण, सितंबर के अंतिम सप्ताह में शिक्षा निदेशक बेसिक निशातगंज पर धरना, 23 अगस्त 2023 को अयोध्या में  मंडलीय अधिवेशन में शिक्षक पदाधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करना। इस अवसर पर ब्लाक कार्यकारिणी फतेहपुर बाराबंकी के पदाधिकारी सहित ब्लॉक के शिक्षक डॉ अशोक कुमार, अफजाल अहमद, नारायण दत्त मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, रहमत अली, विमल कुमार, सीता देवी, शम्मोंफातिमा, सुनील कुमार, मोहम्मद सलीम, शांतनु सिंह, मनोज कुमार आदि शिक्षक उपस्थित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन