कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित




अंबेडकर नगर । 


जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की स्थिति, लक्ष्य के सापेक्ष एम बिलिंग की स्थिति,लक्ष्य के सापेक्ष वितरण हानियों (Distribution Loss) की स्थिति,लक्ष्य के सापेक्ष एण्टी एण्ड सी० लॉस की स्थिति, संग्रह दक्षता (Collection Efficency), लक्ष्य के सापेक्ष थ्रू रेट की स्थिति,रू एक लाख से अधिक बकाये वाले उपभोक्ताओं से वसूली की स्थिति, आर०सी० के सापेक्ष वसूली की स्थिति की विस्तार से समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि वसूली में तेजी लाया जाए।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,अधीक्षण अभियंता विद्युत अंबा प्रसाद वशिष्ठ, समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन