जनता को इलाज देने वाला जिला अस्पताल खुद बीमार जिसे है चिकित्सा की जरूरत





अम्बेडकर नगर।

जनता को इलाज देने वाला जिला अस्पताल खुद बीमार जिसे है चिकित्सा की जरूरत। जनपद का ज्योति बाई फुले जिला अस्पताल जहां लोग इलाज कराने के लिए आते हैं वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल के बगल में जो नालियां बनी है उसमें बरसात ना होने के बावजूद भी नालियों में सड़ा पानी से भरा नजर आया जो कि बदबू दे रहा है । जनपद में जिलाधिकारी ने आने के बाद प्रथम औचक निरीक्षण बिना किसी को सूचना दिए किया था और सख्त निर्देश भी दिए थे की अस्पताल की व्यवस्था में जो कुछ कमियां हैं उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए। तब लोगों ने यह महसूस किया था कि जिलाधिकारी जो आए हैं बहुत ही तेजतर्रार हैं लेकिन आने के कुछ दिन उपरांत ही जैसे ही कुछ समय बीता धीरे-धीरे स्थित जस की तस होती नजर आ रही है। बाहर से चमकने वाले जिला अस्पताल अगल बगल सड़े और बदबूदार पानी इकट्ठा होने से संक्रमण रोग के बढ़ने की आशंका है। क्या जनपद में आने के बाद सभी अधिकारी कुछ दिन हनक बनाते हैं और मीडिया में छा जाते हैं और उसके बाद धीरे-धीरे गुमनाम होते नजर आते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन