संवाद दो पक्षीय हो जिससे सार्थक परिणाम प्राप्त हो सके : बीएसए
संवाद दो पक्षीय हो जिससे सार्थक परिणाम प्राप्त हो सके : बीएसए
बाराबंकी। मंगलवार 6 फरवरी 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संतोष कुमार देव पाण्डेय ने बीआरसी केन्द्र, फतेहपुर पहुँच कर एफएलएन परीक्षण के विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से प्रशिक्षण सम्बन्धी जानकारी ली। प्रशिक्षकों और शिक्षकों के संतोषजनक जवाब से बीएसए सन्तुष्ट नजर आए। विकास खंड फतेहपुर के बीआरसी केंद्र फतेहपुर में खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर, सुशील कनौजिया के निर्देशन में 4 दिवसीय फाउण्डेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी (एफ़एल एन) के तीसरे फेरे का प्रशिक्षण चल रहा है, दो कक्षा कक्षों में प्रत्येक में 50 - 50 शिक्षक और शिक्षा मित्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। कक्षा प्रशिक्षण सत्र में शिक्षकों व सुगमकर्ताओं ने बीएसए का पंचताल से स्वागत किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को प्रेरित करते हुए बीएसए ने कहा कि संवाद एक पक्षीय न होकर दोनों तरफ से होना चाहिए जिससे सार्थक परिणाम प्राप्त हो सके, समय मूल्यवान है इसका सदैव उपयोग करें, 32 घंटे का यह 4 दिवसीय प्रशिक्षण बहुत ही अहम है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह अपने स्तर को बच्चों के स्तर में परिमार्जित करके शिक्षण कार्य करे जिससे छात्रों में अधिकाधिक गुणात्मक सुधार संभव हो सके। जिस प्रकार धरातल पर पहुँचने पर गंगा नदी अपनी छाप जनमानस पर छोड़ती है उसी प्रकार शिक्षक बच्चों के ज्ञान स्तर को समझते हुए जब उस स्तर से शिक्षण की शुरुआत करेंगे तो निश्चित ही इस नवाचारी विधा से छात्रों में सीखने की क्षमता पहले से अधिक नजर आएगी और वह आसानी से निपुण लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। समय हमें नयी सम्भावनाएं और अवसर प्रदान करता है और जिससे हम अपनी कार्यक्षमता में सुधार करते और सफलता की ओर अग्रसर होते हैं, इसे ही समझना है और छात्रों को समझाना है। प्रशिक्षण प्रदान करे रहे एआरपी गण क्रमशः प्रमोद कुमार, सत्यवान कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार, राम बदल मौर्या और रोहित कुमार आदि द्वारा मॉड्यूल पर आधारित विभिन्न गतिविधियों द्वारा रुचिपूर्ण तरीके से प्रक्षिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर शिक्षक अनिल तिवारी, शानू वर्मा, उमेश चन्द्र, राय बहादुर, सारिका वर्मा, शशि प्रभा, अर्चना कुमारी, फरीदा बानो, पूनम देवी, नंदनी सिंह, ममता वर्मा, शानू वर्मा आदि सहित सभी प्रतिभागी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रही।
Comments