कर्मठ ईमानदार रहले अधिकारी, नाम सुहेल वहीद अंसारी, सेवानिवृत्त समारोह में ग्रामीण युवा लोक मंच ने बांधा समा
कर्मठ ईमानदार रहले अधिकारी, नाम सुहेल वहीद अंसारी
सेवानिवृत्त समारोह में ग्रामीण युवा लोक मंच ने बांधा समा
बाराबंकी से उमेश यादव की रिपोर्ट।
सहायक निदेशक सूचना/ जिला सूचना अधिकारी सुहेल वहीद अंसारी के सेवानिवृत्ति पर उनके विदाई समारोह में सूचना कार्यालय के कर्मचारियों समेत तमाम पत्रकारों ने भी पुष्प गुच्छ देकर उन्हे विदाई दी। वहीं जनपद के लोक कलाकारों ने भी आल्हा गाकर विदाई के लिखे विशेष गीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। जिसपर सम्मानित हिन्दी दैनिक के संपादक राकेश यादव, सूचना विभाग के स्टाफ की तरफ से व रिटायर हो रहे अधिकारी की पत्नी की तरफ से उन्हें नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तो ग्रामीण युवा लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा भी मुख्य कलाकार जमुना प्रसाद कनौजिया की अगुवाई में उन्हें स्मृति भेंट स्वरुप संविधान की प्रति भेंट की गई। बताते चले की सहायक निदेशक सूचना/ जिला सूचना अधिकारी बाराबंकी सुहेल वहीद अंसारी के विदाई समारोह के आयोजन को लेकर लोक कलाकारों का कार्यक्रम मंगलवार की पूर्वान्ह से ही कार्यालय परिसर में लगे टैण्ट में आरम्भ होकर माहौल को जहां विशेष बना रहा था।तो वहीं लखनऊ राजधानी से लेकर कई जिलों में बतौर जिला सूचना अधिकारी रह चुके सुहेल वहीद अंसारी के बाराबंकी जिले में ड्यूटी के अंतिम दिन खास दिन को और खास बनाने के लिए जहां उनकी पत्नी व पुत्र भी कार्यालय पहुंचे तो सूचना विभाग से अपर सूचना निदेशक के पद से सेवा निवृत्त हुईं जनपद की पूर्व जिला सूचना अधिकारी श्रीमती कुमकुम शर्मा भी विशेष तौर से उपस्थित रहीं। लोक कलाकारों में मनोज कुमार की प्रस्तुति "कर्मठ ईमानदार रहले अधिकारी, नाम सुहेल वहीद अंसारी, विभाग का कईले विकास हो याद करी जमनवा" ने लोंगों को भावुक कर दिया। तो जमुना प्रसाद कनौजिया की प्रस्तुति "ऐसी है दुआ दिल से खुशहाली रहे, सेवानिवृत्त होकर नवजीवन धार बहे, को लोगों ने जमकर सराहा। उनके साथ सहयोग में हारमोनियम पर रमेश चन्द्र, आल्हा गायक रघुनाथ, ढ़ोलक पर अच्छे लाल, लोकगीत गायक मुन्ना अलबेला आदि लोक कलाकारों ने मंच प्रदान करने के लिए पूर्व की सूचना अधिकारी श्रीमती कुमकुम शर्मा व सेवानिवृत्त हो रहे सुहेल वहीद अंसारी की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम में पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा पंकज, जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला आदि ने सम्मिलित रूप से पुष्पगुच्छ देकर उन्हें बेहतर सेवानिवृत्त जीवन के लिये शुभकामनाएं दी। अपने उद्बोधन में सहायक निदेशक सूचना सुहेल वहीद अंसारी ने कार्यालय स्टाफ एवं पत्रकार साथियों से अपनी नौकरी के दौरान बीते कई संस्मरणों को साझा किया।उन्होंने जनपद के पत्रकारों के कार्यव्यवहार की प्रशंसा की एवं सूचना कार्यालय स्टाफ की भी सराहना की। इस दौरान सेवानिवृत्त सूचना निदेशक कुमकुम शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा, उषा यादव, अम्बिका प्रसाद, जकिया, राकेश यादव, संजय वर्मा पंकज, उमेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार तारिख खान, रामसरन मौर्या सहित तमाम पत्रकार साथी भी मौजूद रहे।
Comments