रामनगर विकास खंड परिसर मे आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता अभियान* खंड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद तथा तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव की अगुवाई में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
*रामनगर विकास खंड परिसर मे आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता अभियान*
*खंड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद तथा तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव की अगुवाई में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली*
आलापुर अंबेडकर नगर।
विकासखंड रामनगर के दिवाकरा हाल में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खंड विकास अधिकारी रामनगर हौसला प्रसाद आलापुर के तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सुरेंद्र बहादुर विश्वकर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि समेत विकासखंड के कर्मचारियों और अधिकारियों ने शिरकत की। तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने cvigil App के बारे में सभी लोगों को जागरूक किया एवं यह अनुरोध किया कि विकासखंड के कर्मचारी आम जनमानस में भी सिविल ऐप को डाउनलोड करवाने के लिए और उसके प्रयोग के बारे में आम लोगों को जागरूक करें । खंड विकास अधिकारी ने ईडीसी और पोस्टल वोट के बारे में सभी को जानकारी दी एवं वोट देने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात विकासखंड परिसर से रामनगर बाजार तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप त्रिपाठी ग्राम विकास अधिकारी प्रवेश कुमार, मंसाराम चौरसिया समेत सचिव एवं सफाई कर्मी तथा समूह की महिलाएं भारी संख्या में मौजूद रही ।
Comments