श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

 श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर 





लखनऊ। सोमवार 20 नवम्बर 2023 को श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के क्यू क्लब (स्वास्थ्य क्लब), राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में एम०पी०एच० पाठ्क्रम में अध्ययनरत विद्याथियों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने सामाजिक शोध संस्थान, लखनऊ के साथ मिलकर जे०पी० नगर कॉलोनी, तकरोही, इन्दिरा, लखनऊ में स्थानीय डूडा कॉलोनी, मायावती कॉलोनी एवं अन्य निवासियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय सहायता एवं जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उ‌द्घाटन जे०पी० नगर वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रिपुदमन सिंह, अमित वर्मा और होमेन्द्र मिश्र इत्यादि की उपस्थिति में किया। उन्होने स्थानीय निवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर समाज की सेवा कर रहे हैं, और आज हमारे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। उन्होने एम०पी०एच० पाठक्रम के पूर्व छात्र डॉ० अभिषेक मिश्र सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों को स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने विश्वविद्यालय की क्लब उपनिदेशक डॉ० वीना सिंह एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजन कराने के लिए डॉ० अनिल कुमार तथा डॉ० राम प्रताप यादव का भी धन्यवाद दिया। विश्वविद्यालय के जन स्वास्थ्य समन्वयक डॉ० अनिल कुमार ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में 77 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की।शिविर को सफल बनाने में जनपद लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय, में जन स्वास्थ्य की पढ़ाई कर रहे डॉ० रियाज सहित, अनुज प्रताप सिंह एवं विकास सहित 15 विद्यार्थियों ने अपना सहयोग दिया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन