संदिग्ध परिस्थितियों में साधु की मौत, लगभगतीन दिन पुराने शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए, हसवर थाना क्षेत्र के नरायण पुर पीतमपुर बाबा की कुटी महुआरी का मामला
संदिग्ध परिस्थितियों में साधु की मौत,
लगभग तीन दिन पुराने शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
हसवर थानाक्षेत्र के नरायण पुर पीतमपुर बाबा की कुटी महुआरी का मामला
रिपोर्ट चंद्र प्रकाश, हसवर, अंबेडकर नगर ।
संदिग्ध परिस्थितियों में साधू राम बचन मौर्य की मौत ,हंसवर थाना क्षेत्र नरायनपुर, प्रीतमपुर बाबा की कुटी महुआरी का है मामला, मशेना मिर्जापुर आलापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे साधू राम बच्चन मौर्य। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष हंसवर ग्राम सभा नारायणपुर प्रीतमपुर के ग्राम प्रधान पति राधे मोहन पुत्र सोन ई ने लिखित तहरीर देकर जांच कर कार्यवाही की माग की है । जिस पर थाना अध्यक्ष ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
अंबेडकर नगर
Comments