स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे 2023 की परीक्षा संपन्न
स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे 2023 की परीक्षा संपन्न
बाराबंकी। शुक्रवार 3 नवम्बर 2023 को स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे एसईएएस 2023 की परीक्षा का आयोजन एससीईआरटी द्वारा प्रदेश में आयोजित किया गया। प्राचार्य डायट हरिकेश यादव के नेतृत्व में बाराबंकी में 378 बेसिक स्कूल, 556 माध्यमिक स्कूल एवं 40 मदरसों के विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन कराया गया, जिसमें डीएलएड प्रशिक्षुओ को फील्ड इन्वेस्टिगेटर बनाया गया था इनके द्वारा विद्यालयों में पहुंचकर कक्षा 3 कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के 30 बच्चों की परीक्षा कराई गई है, निदेशक एससीईआरटी डॉ पवन कुमार सचान, श्रीमती दीपा तिवारी उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी द्वारा कंपोजिट विद्यालय संदौली उमरपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाराबंकी, कंट्रोल रूम जीजीआईसी का निरीक्षण किया गया साथ में प्राचार्य डॉयट हरिकेश यादव, डीआईओएस ओमप्रकाश त्रिपाठी, बीएसए संतोष कुमार देव पांडे, प्रधानाचार्य जीजीआईसी नंदिता, नवीन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता आदि उपस्थित रहे, जनपद में किसी भी समस्या का समाधान के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया था जिसमें आनंद यादव प्रवक्ता डायट, महेंद्र यादव, जहीर अहमद अमित राय, आरपी यादव द्वारा समस्याओं का समाधान किया गया। एससीईआरटी द्वारा जनपद बाराबंकी के पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा शुक्ला उप शिक्षा निदेशक के द्वारा ज्योति शिक्षा निकेतन देवा बाराबंकी की परीक्षा का पर्यवेक्षण किया गया। ब्लॉक स्तर पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त डायट मेंटर एवं एआरपी द्वारा विद्यालयों में पहुंचकर सहयोग प्रदान किया गया एवं परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई।
Comments