स्कूली बच्चों ने देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर दी मनमोहक प्रस्तुतियां
स्कूली बच्चों ने देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर दी मनमोहक प्रस्तुतियां
बाराबंकी। देवा मेला के तीसरे दिन बेसिक और माध्यमिक के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक मंच पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डे के संयुक्त निर्देशन में विभिन्न समसामयिक विषयों पर मनमोहक आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयी। स्वागत गीत मां की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम की प्रस्तुति शिक्षिका श्रीमती समर फातिमा, स्वागतम प्राथमिक विद्यालय कैथा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। काबे की रौनक काबे का मंजर, नात को रहनुमा वारसी, खुशनुमा प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नारायणी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया, लोक नृत्य - ऐसा देश है मेरा, की प्रस्तुति कंपोजिट विद्यालय कुर्सी निंदूरा के बच्चों द्वारा की गई। नृत्य, देश रंगीला रंगीला को यूपीएस इसरौनी, विकासखंड निंदूरा द्वारा और कंपोजिट विद्यालय कुर्सी के छात्रों ने, धरती सुनहरी अंबर नीला ऐसा देश है मेरा, पर अपनी प्रस्तुति दी। कस्तूरबा गांधी विकासखंड फतेहपुर द्वारा नृत्य, जिस पे मर मिटे लहराओ झंडा, भगौली प्रसाद मेमोरियल स्कूल रामनगर के छात्रों द्वारा नृत्य, आरंभ है प्रचंड और, ओरी चिरैया गीत राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा एवं गांव मेरा मुझे याद आता रहा, माँ मुझ पर तू कर उपकार, राजकीय इंटर कॉलेज निन्दूरा के छात्रों ने प्रस्तुत किया। ऐ मेरे वतन के लोगों, गीत प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नरैनी, नृत्य गीत सत्यम शिवम सुंदरम प्रतिभा शिक्षा निकेतन जूनियर के छात्रों ने प्रस्तुत किया। उपरोक्त समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम नोडल डॉक्टर सुविद्या वत्स प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा, बाराबंकी एवं खंड शिक्षा अधिकारी देवा के नेतृत्व में संपन्न हुए।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर सुशील कुमार कनौजिया, ए आर पी जितेन्द्र बहादुर सिंह सहित लेखपाल सतीश तिवारी भी उपस्थित रहे।
Comments