बाल नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव के नृत्य पर झूमें दर्शक

 बाल नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव के नृत्य पर झूमें दर्शक





बाराबंकी। लोयला इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा 13 वर्षीय बाल नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव ने जब देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर विभिन्न गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी तो दर्शक झूम उठे। पर्णिका ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अयोजित होने वाले महोत्सव में कथक एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति देती आ रही है अब तक इन्होंने 50 से अधिक महोत्सव जैसे लखनऊ महोत्सव, ताज महोत्सव, अलीगढ़ महोत्सव, कानपुर देहात महोत्सव, रामपुर महोत्सव, महादेवा महोत्सव, औरैया महोत्सव, श्रावस्ती महोत्सव, विंध्य महोत्सव मिर्जापुर, कजली मेला महोबा, अमरोहा, इटावा, भदोही, चंदौसी, गोरखपुर, बस्ती, मगहर, एटा, नौचंदी मेला मेरठ, देवरिया, मुरादाबाद , देवा, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद , फिरोजाबाद इत्यादि में अपने नृत्य की प्रस्तुति दे चुकी है। पर्णिका नृत्य के साथ साथ ईटीवी बाल भारत पर दिखाए जाने वाले एनीमेशन पिक्चर में अपनी आवाज भी दे चुकी है और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निपुण भारत के प्रचार प्रसार हेतु बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म में भी काम कर चुकी है। इन्हे बहुत सारे सम्मान से भी समानित किया जा चुका है जैसे लोकमत नवांकुर सम्मान, उत्तर प्रदेश बाल प्रतिभा रत्न सम्मान, मैं ही बेटी अवार्ड, लिटिल अचीवर अवार्ड इत्यादि प्रमुख है। इस बार देवा मेले के प्रतिष्ठित मंच पर पर्णिका कथक सूफी नृत्य की छाप  तिलक, मुरशिद खेले होली और अल्ला हूं पे मनमोहक प्रस्तुति दी।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन