आत्मरक्षा प्रशिक्षण - स्वावलंबन द्वारा महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

 आत्मरक्षा प्रशिक्षण - स्वावलंबन द्वारा महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश 



लखनऊ। सोशल अपलिफ्टमेंट  रिसर्च एंड एक्शन (सूत्र ) संस्था, कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश एवं जन शिक्षण संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड महोत्सव के द्वितीय दिवस पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण - स्वावलंबन द्वारा महिला सशक्तिकरण की थीम पर विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में युवराज विक्रम सिंह द्वारा तबला वादन किया गया जिसे बहुत सराहा गया। कार्यक्रम में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो गूंज द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए जागरूक किया गया, साथ ही यह भी बताया गया कि अपने रोजमर्रा के जीवन में कैसे छोटे छोटे बदलाव करके आप एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। श्रीमती कस्तूरी सिंह, सचिव कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (महिला शाखा) ने कहा कि संस्थान द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण सूत्र संस्था के सहयोग से पूरे प्रदेश में प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित नीतीश धवन, राज्य निदेशक  ग्राम उद्योग आयोग भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में संस्थाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि आत्मरक्षा की तकनीकों का ज्ञान महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है और उनके सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में विशिष्ट  अतिथि के रूप में उपस्थित सुश्री श्वेता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने उद्बोधन में जीवन कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को इसमें निपुण होने की सलाह दी और श्रीमती आकांक्षा गुप्ता, मैनेजर, भारतीय रिजर्व बैंक ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त होने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमती रीना सिंह चेयरमैन, बीएसएसआईटीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने युवाओं को आत्मरक्षा की तकनीक सीखने के लिए प्रेरित किया। जसपाल सिंह, महासचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही 15 विभूतियों का सम्मान किया गया और साथ ही साथ आत्मरक्षा के प्रभाव पूर्ण प्रशिक्षण के लिए पूरे प्रदेश के प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया एवं कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट प्रदान की गई।  अनिल कुमार श्रीवास्तव, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि आत्म निर्भर भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब देश का श्रमिक वर्ग अपने कर्तव्यो का निर्वाहन ठीक ठंग से करे और यह तभी संभव है जब वह शिक्षित एवं जागरुक हो। नेशनल गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल विजेता शुभम बलूनी का भी कार्यक्रम में सम्मान किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन