खनन अधिकारी ने खनन कर रही दो जेसीबी पकड़ी

 खनन अधिकारी ने खनन कर रही दो जेसीबी पकड़ी




बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन का कार्य निरंतर जारी है। गुरुवार को किसान संगठन  व आस पास के किसानों ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल व खनन अधिकारी से की थी। जिसे संज्ञान लेते हुए थाना क्षेत्र के सूतमिल के निकट स्थित सनेहीपुरवा गांव के पास कच्चे मार्ग की पटाई के कार्य में लगी दो जेसीबी को खनन अधिकारी ने पकड़ लिया और थाने में खड़ी करा दिया।परंतु गनौरा क्षेत्र में हो रहे खनन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है।जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सनेहीपुरवा व विकासखंड बंकी की ग्राम पंचायत गनौरा में मिट्टी खनन में लगे डम्परो से सड़के क्षति ग्रस्त होने, धूल से प्रदूषण फैलाने के साथ कर्बला की जमीन पर जबरन डम्पर निकालने की जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने जिलाधिकारी, खनन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग प्रखंड 3 एवं आरटीओ विभाग से त्वरित कार्यवाही करते हुए डम्परो के चलने पर रोक लगाने की मांग की थी साथ ही डंपरों व मिट्टी खनन न रोकने पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी।मामले काे संज्ञान लेते हुए खनन अधिकारी ने सनेहीपुरवा से दो जेसीबी को पकड़कर उन्हें जहांगीराबाद थाने में पुलिस के सुपुर्द किया है। खनन अधिकारी शैलेश माैर्या ने बताया कि किसानों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। अभी सीज की कार्रवाई नहीं हुई है। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में हैं उनके आदेश पर सीज की कार्रवाई की जाएगी। उधर गनौरा में कराए जा रहे मिट्टी खनन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। खबर लिखने तक मिट्टी भरे डम्पर अलीपुर, चौधरी पुरवा, मसूदपुर होते हुए पलिया गाँव के अंदर सी सी रोड पर फर्राटा भरते नज़र आए। जबकि गांव के अंदर बनी सी सी रोड पर मिट्टी भरे डंपरों का चलना बिल्कुल प्रतिबंधित है। इसके साथ ही अलीपुर मजरे टिकरापट्टी में भी अस्पताल के पीछे भी अवैद्य मिट्टी खनन का कार्य चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन