देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किये विविध शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किये विविध शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
बाराबंकी। शुक्रवार 3 नवंबर 2023 को देवा मेला ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देश के अनुपालन में ओपी त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी एवं संतोष देव पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संयुक्त तत्वधान माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज देवा द्वारा कव्वाली, अपने मां बाप का सम्मान करो, तथा सत्यम शिवम सुंदरम गीत प्रस्तुत किया गया। न्यू आदर्श शिक्षा मंदिर खेवली देवा द्वारा स्वीटी और काजल द्वारा गीत प्रस्तुत किए गये, केजीबी रामनगर द्वारा शिक्षा आधारित नाटक तथा केजीबी सूरतगंज द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा योग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज संजय राय, ए आर पी जितेन्द्र बहादुर सिंह, सतीश कुमार तिवारी, व्रजेन्द्र बहादुर सिंह तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ सुविद्या वत्स प्रधानाचार्य एवं नोडल देवा द्वारा किया गया।
Comments