मिट्टी भरे डंपरों से सड़के हो रही क्षतिग्रस्त, जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने उठाई आवाज
मिट्टी भरे डंपरों से सड़के हो रही क्षतिग्रस्त, जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने उठाई आवाज
बाराबंकी। मिट्टी खनन में लगे डंपरों के चलने से जहां ग्रामीण अंचलों की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रहे हैं वहीं डम्परो द्वारा खुली मिट्टी ले जाने के कारण उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों को प्रदूषण का भी दंस झेलना पड़ रहा है।उक्त के संबंध में जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर ग्रामीण अंचलों की सड़कों पर डंपरों को प्रतिबंधित करने की मांग की है। ताजा मामला विकासखंड बंकी की ग्राम पंचायत गनौरा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहाँ मिट्टी खनन में लगे डम्परो से सड़के क्षति ग्रस्त होने, धूल से प्रदूषण फैलाने के साथ कर्बला की जमीन पर जबरन डम्पर निकाले जा रहे है। ग्रामीणों ने जब इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय पत्रकार एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव को अवगत कराया तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए जिलाधिकारी बाराबंकी, खनन अधिकारी बाराबंकी, लोक निर्माण विभाग प्रखंड 3 बाराबंकी एवं आरटीओ विभाग से शिकायत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए डम्परो के चलने पर रोक लगाने की मांग की है। आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत गनौरा क्षेत्र में श्रीराम वन कुटीर आश्रम के उत्तर दिशा में मिट्टी खनन का कार्य रेलवे विभाग का परमीशन बताकर ठेकेदारो द्वारा चलाया जा रहा है। ग्रामीण अंचल की सड़कों पर भारी लोड वाहन डंपर निकलने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है साथ ही अलीपुर मजरे टिकरापट्टी क्षेत्र में स्थित गाटा संख्या 537 जो ग्रामीणों के मुताबिक कर्बला के नाम से अभिलेखो में दर्ज है। ठेकेदारों द्वारा जबरदस्ती उक्त भूमि पर डंपर निकालकर ज़मीन को तहस नहस कर दिया गया है। इसके साथ ही डंपरों के चलने व खुली मिट्टी से उड़ रही धूल से प्रदूषण भी फैल रहा है। प्रति वर्ष जनवरी व फरवरी माह में श्रीराम वन कुटीर आश्रम पर आँख के आपरेशन हेतु बहुत बड़ा शिविर लगता है जिसमें देश विदेश के मरीज व डॉक्टर आते है। ऐसे में यदि आश्रम की सड़क जर्जर हो गई तो तुरंत बनना भी सम्भव नहीं है। इससे आगन्तुको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उक्त खनन कार्य में लगे डंपर कभी बिछलंगा गांव होकर मोहम्मदपुर बंकी की तरफ निकलते हैं तो कभी अलीपुर टिकरापट्टी होते हुए शुगर मिल रोड से ओवरब्रिज की तरफ आते जाते देखे जा रहे हैं। इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष श्री यादव ने मांग की है कि उक्त प्रकरण की जांच कर ग्रामीण अंचल की सड़कों को बचाने हेतु उन पर मिट्टी भरे डंपरों के चलने पर त्वरित रूप से रोक लगाई जाए जिससे सड़कों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के साथ ग्रामीणों को प्रदूषण से भी बचाया जा सके तथा कर्बला की जमीन पर भी डंपर ना निकाले जाएं। यदि तत्काल प्रभाव से डम्परो का चलना नहीं रोका गया तो संगठन सम्बन्धित सड़क पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Comments