सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान द्वारा विकासखंड टांडा में चलाया गया जन जागरूकता अभियान
सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान द्वारा विकासखंड टांडा में चलाया गया जन जागरूकता अभियान
टांडा, अंबेडकर नगर।
ISA- सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान बस्ती द्वारा जनपद अम्बेडकर नगर विकास खण्ड- टांडा के ग्राम पंचायत- रायपुर में जल जीवन मिशन " हर घर जल " के जागरूकता प्रोग्राम के अन्तर्गत जल जनित बिमारी,जल संरक्षण, शुद्ध पाईप पेयजल की आपूर्ति एवं उसके रख रखाव,जल शुल्क,vwsc समिति के कार्य एवं जिम्मेदारी तथा जल जीवन मिशन के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी ISA सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित बैठक क्रार्यक्रम के माध्यम से दिया गया जिसमें ग्राम प्रधान-फूलचंद्र , सचिव, टीम लीडर , Project Co-ordinator –राजेंद्र शुक्ल , कम्यूनिटी वर्कर-राजकुमार एवं हरिप्रसाद, रोशनी, सुनील, रेशमा, दिशांत, उजाला, सुनीता, राधिका, कुसुम, राम हरख और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे I
Comments