आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई किए जाने के संबंध में ज्ञापन

 


अंबेडकरनगर। 

समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई किए जाने के संबंध में  जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन



दिनांक 28.06.2023 को सहारनपुर के देवबंद में अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया गया है। जो बेहद गंभीर है दुखदाई मुद्दा है। भीम आर्मी संस्थापक आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी द्वारा पूर्व में कई बार अपनी सुरक्षा व जान के खतरे के संबंध में सहारनपुर एसएसपी व डीजीपी पुलिस लखनऊ व मुख्यमंत्री महोदय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था। परंतु शासन प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को जानबूझकर गंभीरता से नहीं लिया जो बहुत ही निराशाजनक है शासन प्रशासन की शिथिलता पूर्ण के कारण ही यह घटना घटित हुई है । शासन प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण ही प्रदेश में ऐसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है भीम आर्मी संस्थापक आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी बहुजन समाज के लोकप्रिय नेता हैं जिसमें बहुजन समाज के लाखों लोगों की आस्था और विश्वास है एवं उक्त घटना के कारण समाज के लाखों लोगों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है भीम आर्मी लगातार आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी की सुरक्षा की मांग करती रही है। इस मांग पत्र के माध्यम से हम प्रार्थीगण आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि उक्त मामले की गंभीरता को समझते हुए उक्त मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए उक्त मामले में दोषी अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तारी करते हुए सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए और दोषियों के विरुद्ध रासुका के तहत भी कार्रवाई अमल में लाई जाए तथा आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी की सुरक्षा को पुख्ता करते हुए उन्हें स्पेशल जेड सुरक्षा  अविलंब उपलब्ध कराई जाए।

अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि समस्त बहुजन समाज की और के लाखों लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रार्थी गण कि उक्त मांगों को अविलंब पूरा करने की कृपा करें अति कृपा होगी।

प्रार्थीगण की निम्नलिखित मांगे:-

1. उक्त घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई अमल में लाई जाए।

2. माननीय चंद्रशेखर आजाद जी को गृह मंत्रालय से स्पेशल जेड सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

3. उक्त मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलवाई जाए।



Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन