थाना समाधान दिवस का आयोजन

 





अंबेडकर नगर ।

 जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्गत शासनादेश के क्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए  थाना समाधान दिवस का आयोजन सभी थानों में किया गया। 

       थाना जहांगीरगंज तथा थाना राजेसुल्तानपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया।

      थाना जहांगीरगंज में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 02 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 13 शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी आलापुर, थाना अध्यक्ष जहांगीरगंज, कानूनगो /लेखपाल तथा थाना के अन्य लोग उपस्थित रहे। तथा राजेसुलतानपुर में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 05 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 10 शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन