जिलाधिकारी के बार-बार आदेश के बावजूद भी नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अधिकारी नहीं ले रहे हैं रुचि








अकबरपुर, अंबेडकरनगर। 


सार्वजनिक नाली को ठीक कराने के बाबत नगर पालिका परिषद अकबरपुर और जिलाधिकारी महोदय को बार-बार शिकायत करने के बाद भी पीड़ित को अभी तक राहत नहीं मिल पाई है। प्रार्थी के के मौर्या ने  नाली की साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका से लेकर जिलाधिकारी तक का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर नगर पालिका को आदेश भी दिया गया लेकिन अभी तक नाली जस की तस है। कागजों में नाले की खुदाई भी नगर पालिका द्वारा करवा दी गई, उस पर ह्यूम पाइप  का कार्य भी करवा दिया गया। लेकिन हकीकत में मौके पर कोई भी ह्यूम पाइप मौजूद नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो पाइप नगर पालिका द्वारा लगवाया गया था उसे कुछ लोगों द्वारा हटा दिया गया। 

मामला कटारिया याकूबपुर वार्ड नंबर 7 विजय गांव नगर पालिका परिषद अकबरपुर का है।  शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया कि वार्ड नंबर 7 में

पानी निकार्सी हेतु नाली  का निर्माण किया गया तथा नगर पालिका द्वारा ह्युम

पाइप (सीमेंट पाइप) डाल दिया गया था जिसमे विपक्षी ओमप्रकाश पुत्र स्व0 रा

पल्टन व राकेश कुमार व अनुप कुमार आत्मज श्री राम लौटन एंव परिवार के अरन

सदस्य व श्रीमती लीलावती रिटायर A.N.M. के सहयोग से नाली की पाइप निका

दिया गया है जिससे नাली का पानी निकास रुककर जलभराव हो गया है। जिस से

सक्रमण का खतरा बना हुआ है । कुछ ही समय के बाद बरसात आ जाने से पानी

निकासी न होने से घर मे पानी धुसने की सम्भावना है ।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन