जिला नगरीय अभिकरण की समीक्षा बैठक आयोजित




अंबेडकर नगर । 

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय अभिकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अपर उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि द्वितीय किश्त के सत्यापन के लिए 495 लाभार्थियों की सूची प्रेषित की गयी है, जिसमें से 198 लाभार्थियों की जाँच / सत्यापन आख्या प्राप्त है। न०पा०परि० जलालपुर, न०पा०परि० टाण्डा, नगर पंचायत इल्तिफातगंज, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा, नगर पंचायत जहाँगीरगंज व नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर की जाँच /सत्यापन आख्या लम्बित है।तृतीय किश्त के सत्यापन के लिए 1902 लाभार्थियों की सूची प्रेषित की गयी है, जिसमें से 572 लाभार्थियों की जाँच / सत्यापन आख्या प्राप्त है। न०पा०परि० अकबरपुर, नगर पंचायत इल्तिफातगंज व नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की जाँच / सत्यापन आख्या लम्बित है।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय का जिन लाभार्थियों का द्वितीय, तृतीय किस्त लंबित है उसका सत्यापन कराते हुए है जल्द से जल्द किस्त जारी किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैंक में जो भी व्यक्ति आए उनके प्रति अच्छा व्यवहार किया जाए। 

जांच के दौरान जिलाधिकारी महोदय को 636 अपात्र पाए गए लाभार्थियों के चयन में जिन अधिकारियों/ कर्मचारियों की प्रमुख भूमिका रही है उन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत इन एक्टिव वेंडर्स को एक्टिव करने हेतु प्रत्येक बैंक के एच ओ/ आर ओ ऑफिस से एक्टिव कर क्यूआर कोड अपलोड किए जाने हेतु निर्देशित किया।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, बैंक के प्रबंधक, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन