हटाये गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के अधीक्षक डॉ भास्कर
अंबेडकर नगर।
आखिरकार सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र के अधीक्षक को पैसे के लेनदेन के मामले में
अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। बताते चलें कि बीते
दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के
अधीक्षक डॉ भास्कर द्वारा एक पैसे के लेनदेन के
मामले का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर कई
तरह के आरोप-प्रत्यारोप लग रहे थे, जहां कुछ ने
लोगों ने इसे घूसखोरी के मामले से जुड़ा हुआ
बताया, वही अधीक्षक ने सफाई देते हुए बताया कि
यह उधारी के पैसे का लेनदेन था। फिलहाल वीडियो
की वायरल होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी
श्रीकांत शर्मा ने इन्हें पद से हटाते हुए डॉ पी के
बादल को प्रभारी अधीक्षक का चार्ज दिया है, और
अगले आदेशों तक डॉक्टर भास्कर को सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में सम्बद्ध किया है। इस
मामले की जांच हेतु तीन सदस्यीय कमेटी गठित की
गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो
पाएगा यह मामला किस प्रकार से जुड़ा हुआ है। इस
सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा
से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कमेटी गठित की
गई है,कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की
जायेगी।
Comments