एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
दिनांक 30- 06- 2023
राजकीय आईटीआई टांडा अंबेडकर नगर
कार्यालय, जिला सेवायोजन अधिकारी, अम्बेडकरनगर
जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को
रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सेवायोजन कार्यालय, अम्बेडकरनगर द्वारा दिनॉकः 30.06.2023
को पूर्वाहन 10.00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला परिसर- राजकीय आई०टी०आई0 टाण्डा,
अम्बेडकरनगर में आयोजित होगा। उक्त रोजगार मेले में देश व प्रदेश के निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित
पसुपथनाथ बायोटेक्नोलाजी प्रा०लि०, निमसन हर्बल इण्डिया, जेपी मैनेजमेन्ट मार्कोंटिंग प्रा०लि, ब्राइट
फयचर आग्गेनिक हर्बल प्रा०लि०, ओरियण्ट इलेक्टानिक सर्विस, हाईटेक इम्प्लाई मैनेजमेंट सर्विस,जेपी
मैनेजमेंट मार्केटिंग प्र०लिo आदि कंपनियों इस जनपद के बेरोजगार पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को
सेवायोजित करने हेतु प्रतिभाग करेंगी। मेले में 18 से 40 वर्ष तक अय के कक्षा 10वीं / 12वी उत्तीर्ण
व अन्य उच्चतर योग्यताधारी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल
Sewayojan.up.nic.in रोजगार मेला आईडी- 7824 के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। मेले
में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को कोविड- 19 के गाइड लाइन के नियमों का पालन करते
हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। मेले में प्रतिभाग करने हेत् कोई भी
मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
(विकास कुमार)
सहायक सेवायोजन अधिकरी,
अम्बेडकरनगर
Comments