एनटीपीसी टांडा में उत्साहपूर्वक मनाया गया 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

 



अंबेडकरनगर। 


एनटीपीसी टांडा में 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 उत्साहपूर्वक मनाया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी टांडा टाउनशिप के उमंग स्टेडियम में प्रातः 06.00 बजे किया गया। योग प्रशिक्षक एवं पूर्व एनटीपीसी कर्मचारी श्री मोहिंदर सिंह द्वारा विविध योगासनों को अत्यन्त सहज एवं सुरुचिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया।


इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक, श्री बी.सी. पलेई ने कहा कि इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के विषय ‘‘हर आँगन योग‘‘ एवं “वसुधैव कुटुम्बकम हेतु योग” को याद रखें तथा सभी के बेहतर स्वास्थ्य के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का कार्य करें।


योगाभ्यास कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, गरिमा महिला मंडल की सदस्याएं, के.औ.सु.ब. के जवान परिवार सहित उपस्थित रहे।


योग प्रशिक्षक श्री मोहिंदर सिंह ने आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य योग दिशा निर्देशों के अनुसरण में विविध आसनों का भलीभाति अभ्यास कराया।


ध्यातव्य है कि 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2023 पर एनटीपीसी टांडा में 19 जून से 24 जून 2023 तक विभिन्न योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस 06 दिवसीय कार्यशाला में योग के महत्व पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा सत्र भी आयोजित हो रहे हैं| इसी क्रम में आज  योग दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग “योग के महत्व” विषय पर चर्चा सत्रों का अयोजान कर्मचारी विकास केन्द्र में किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

वही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा अंबेडकरनगर द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और बड़ौदा आरसेटी में योग शिविर का  आयोजन किया गया। आर-सेटी में संस्थान निदेशक के मार्गदर्शन में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन की प्रशिक्षुओ व स्टाफ द्वारा योगाभ्यास किया गया। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बैंक के अधिकारियों, इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यापक व छात्रों को विभिन्न प्रकार के योग कराया गया। योग से होने वाले फायदे बताए गए और योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख महेंद्र वर्मा, उप क्षेत्रीय प्रमुख कुंदन कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक रविकांत शर्मा, मुख्य प्रबंधक विकास श्रीवास्तव, बड़ौदा आरसेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा, विभिन्न शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीगण, इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यापक व छात्र मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन