मोबाइल रिकवरी सेल टीम द्वारा गुमशुदा/चोरी कुल 121 बरामद, 02 गिरफ्तार

 


 

जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  संजय राय के पर्यवेक्षण में जनपद अम्बेडकरनगर के  विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के चोरी हुए व गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार पुलिस कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल टीम (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल-121 अदद मोबाइल को (कीमत करीब 18 लाख 15 हजार रूपये) बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल धारकों को मोबाइल प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया।

जिसमें थाना जहांगीरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 58/23 धारा 379, 411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त पहाड़ी पुत्र बाबूराम लोना नि0 ग्राम सेमऊर खानपुर थाना हंसवर को थाना जहांगीरगंज व मोबाइल रिकवरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया एवं थाना इब्राहिमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 159/23 धारा 379, 411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त गोलू शर्मा उर्फ आदर्श शर्मा पुत्र वीरेन्द्र मोहन शर्मा नि0 ग्राम भैरोपुर थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर को थाना इब्राहिमपुर व मोबाइल रिकवरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोबाइल व 1 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बजाज प्लेटीना बरामद की गयी।

*पूछताछ विवरण-* दोनो अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम लोग भीड़-भाड़ वाली जगह का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी को अंजाम देते थे। 


*थाना जहांगीरगंज से सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्त-*

पहाड़ी पुत्र बाबूराम लोना नि0 ग्राम सेमऊर खानपुर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर।


*आपराधिक इतिहास- (पहाड़ी)*

मु0अ0सं0 58/23 धारा 379, 411 भा0द0वि0 थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर ।


*थाना इब्राहिमपुर से सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्त-*

गोलू शर्मा उर्फ आदर्श शर्मा पुत्र वीरेन्द्र मोहन शर्मा नि0 ग्राम भैरोपुर थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर।


*आपराधिक इतिहास- (गोलू शर्मा उर्फ आदर्श शर्मा)*

मु0अ0सं0 159/23 धारा 379, 411 भा0द0वि0 थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर।


*बरामदगी गिरफ्तार अभियुक्त-*

*01-* 01 अदद चोरी का मोबाइल (पहाड़ी)

*02-* 01 अदद चोरी की मोबाइल  (गोलू शर्मा उर्फ आदर्श शर्मा)

*03-* 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बजाज प्लेटीना (गोलू शर्मा उर्फ आदर्श शर्मा)


Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन