सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री:बोले- गठबंधन ऐसी बारात जिसमें दूल्हे का पता नहीं, मैनपुरी भी नहीं बचा पाएगी सपा
अंबेडकरनगर
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि कोई भी गठबंधन हो जाए, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी चलेगी। इसमें सपा अपने परिवार की सीट मैनपुरी भी नहीं बचा पाएगी।दयाशंकर सिंह अकबरपुर में आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां देश का विकास किया वहीं विश्व में भारत का मान ऊपर बढ़ाया।जिले में एक सामूहिक कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विपक्षी दलों द्वारा किये जा रहे गठबंधन पर जमकर हमला बोला और कहा कि यह ऐसी बारात है, जहां दूल्हे का पता नहीं और बाराती बारात लेकर चल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे गठबंधन पहले भी हो चुके है, जहां सपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उनका नतीजा सब जानते है, क्या हुआ।
चुनाव से पहले सब भाजपा के साथ आएंगे
उन्होंने कहा कि कोई भी गठबंधन हो, लेकिन भाजपा इस बार फिर जीतेगी और पहले से ज्यादा सीट जीतेगी। इस बार मोदी की सुनामी चलेगी, जिसमें सपा अपने परिवार की सीट मैनपुरी भी नहीं बचा पाएगी। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भाजपा से गठबंधन के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले सब भाजपा के साथ आएंगे। उन्होंने कहा कि कई अन्य पार्टियों के नेता भी चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होंगे।
Comments