लगातार हो रहे अवैध खनन पर थानाध्यक्ष अलीगंज ने कड़ी कारवाई करते हुए 4-5 ट्रैक्टर ट्राली लोडर मशीन को जब्त कर लिया
अंम्बेडकरनगर।
थाना अलीगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत हिथूरी के रसूलपुर मोलनाचक में लगातार हो रहे अवैध खनन पर आखिरकार दबाव में आकर थानाध्यक्ष अलीगंज को कार्यवाही करनी ही पड़ी! थानाध्यक्ष अलीगंज ने कारवाई करते हुए बीती रात्रि में लगभग 4-5 ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी खुदाई करने वाली लोडर मशीन को जब्त कर लिया और जब्त करते हुए रात्रि में ही थाना अलीगंज ले गयी,ग्रामीणों की माने तो इस क्षेत्रों में लगभग महीनों से रात्रि के समय में चोरी चुपके से अवैध खनन किया जा रहा था लेकिन कई प्रयासों के बाद थाना अलीगंज को आखिरकार सफलता मिल ही गयी!रसूलपुर मोलनाचक के आस पास के क्षेत्रों में रात्रि के समय बड़े पैमाने पर खनन माफिया ऐक्टिव होकर खनन का काम कर रहे हैं सवाल यह उठता है कि बीट सिपाही क्या कर रहा है बीट सिपाही सोता रहा अवैध खुदाई हो रहा!सूत्रो की माने तो ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने के लिए सेटिंग करने का प्रयास किया जा रहा है! देखना यह होगा कि कारवाई होती हैं या बस खानापूर्ति करके ट्रैक्टर ट्राली छोड़ दिया जायेगा!
Comments