अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर
अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर
योगा.....ये करने से ही होगा
खुद से खुद को जानो तुम
अब खुद को पहचानो तुम
जीवन जीना - जीना है
हंसते - हंसते जीना है
सारे ग़म अब दूर करो तुम
कर योगा मजबूत बनो तुम
कर योगा मजबूत बनो तुम
कर योगा मजबूत बनो तुम
ये करने से ही होगा
ये योगा ये योगा ये योगा
जो - जो रोज नहीं आएंगे
योग नहीं वो कर पाएंगे
ज्यों - ज्यों बढ़ती उमर जाएगी
त्यों - त्यों वो पछतायेंगे
इसीलिए मैं कहता हूँ
लीन योग में मैं रहता हूँ
लीन योग में मैं रहता हूँ
लीन योग में मैं रहता हूँ
ये करने से ही होगा
ये योगा ये योगा ये योगा
योग दिवस हम मना रहे हैं
दुनिया को दिखला रहे हैं
जो हैं अब तक दूर - दूर
हम उनको भी बता रहे हैं
आओ मिलकर सभी करेंगे
हम ऐसी मिशाल बनेंगे
हम ऐसी मिशाल बनेंगे
हम ऐसी मिशाल बनेंगे
ये करने से ही होगा
ये योगा ये योगा ये योगा
अरविन्द अंजान
शिक्षक एवं समाजसेवी
Comments