Posts

Showing posts from June, 2024

एनटीपीसी टांडा में बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला का हुआ समापन

Image
  अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत बालिका सशक्तीकरण मिशन के एक माह की निःशुल्क आवासीय कार्यशाला का समापन समारोहपूर्वक किया गया।  समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि, श्री अविनाश सिंह, जिलाधिकारी, अम्बेडकर नगर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ कोस्तुभ, ज़िला पुलिस अधीक्षक, श्री अनुराज जैन, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना के कार्यकारी निदेशक श्री ए.के. चट्टोपाध्याय, श्री मोहन लाल गुप्ता, उप ज़िलाधिकारी टांडा एवं एनटीपीसी की गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा चट्टोपाध्याय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधकगण, सभी विभागाध्यक्ष, गरिमा महिला मंडल की उपाध्यक्षा एवं अन्य सदस्याएं व बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला की बालिकायें एवं उनके अभिभावकगण तथा मेसर्स माई जेन संस्था की कोओर्डिनेटर एवं फेकेल्टी सदस्याएं उपस्थित रहीं।   कार्यक्रम के आरम्भ में कार्यकारी निदेशक श्री ए.के. चट्टोपाध्याय ने सभी का स्वागत किया एवं बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला के बारे मे विस्तार से बताया।श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि यहाॅ बालिकाओं के उज्ज...

खान मुबारक गैंग का सक्रिय सदस्य हिस्ट्रीशीटर सतीश यादव पुत्र छब्बूलाल यादव गिरफ्तार

Image
खान मुबारक गैंग का सक्रिय सदस्य हिस्ट्रीशीटर सतीश यादव पुत्र छब्बूलाल यादव गिरफ्तार  अम्बेडकरनगर   हंसवर पुलिस टीम द्वारा दिनांक-14.06.2024 को मुखबिर की सूचना पर खांन मुबारक गैंग के सक्रिय सदस्य व मजरिया हिस्ट्रीशीटर सतीश यादव पुत्र छब्बूलाल यादव निवासी हरसम्हार थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर को पुलिया नं0- 06 नरायाणपुर प्रीतमपुर रोड से समय करीब 22.20 बजे एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-144/24 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया ।  अपराधिक इतिहास- 1.मु0अ0सं0-163/07 धारा- 394/411/302/307/120बी भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना कर्नलगंज इलाहाबाद  2.मु0अ0सं0-184/07 धारा-3/25 आर्मस एक्ट थाना कर्नलगंज जनपद इलाहाबाद  3.मु0अ0सं0-444/07 धारा-2/3 उ0प्र0 गिरोह वन्द अधि0  4.मु0अ0सं0-184/07 धारा-110 जी सीआरपीसी थाना हंसवर अ0नगर  5.मु0अ0सं0-122/06 धारा-307 भादवि0 थाना हंसवर अ0नगर  6.मु...

मऊ :ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही से गांव में फैल सकता है संक्रमण

Image
 ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही से गांव में फैल सकता है संक्रमण मऊ जिले के परदहाँ विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरवाँ में साफ सफाई के आभाव में घरों से निकलता नाबदान का गन्दा पानी सड़कों पर बजबजा रहा है जिससे आने-जाने वाले ग्रामीण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है । सरवाँ गांव के ग्रामीणों के घरों का गन्दा पानी नालियों में जाम पड़ा हुआ है जिसकी दुर्गन्ध की वजह से स्थानीय लोगों में संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है । गन्दगी एवं विकास कार्यों के सम्बन्ध में मुहम्मद शमशेर एवं मुहम्मद हफीज आदि लोगों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा हम लोगों के मुहल्ले में नालियों एवं सड़कों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है । गांव में जगह-जगह सड़कें टूटी-फूटी हुई है, तो वहीं किसी-किसी गली में सड़कों का निर्माण हुआ ही नहीं है जबकि सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के लिए करोड़ो रुपए सरकार द्वारा दिये जा रहें हैं लेकिन फर्जी तरीके से विकास कार्य सिर्फ कागजों में दिखाकर ग्राम प्रधान बच्चे लाल एवं ग्राम पं...

तमंचे से जानलेवा हमला करने के आरोपियों को 10 वर्ष की सजा

Image
अम्बेडकर नगर।   न्यायालय जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा थाना इब्राहिमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 03/2015 धारा- 307,384,120B भादवि0 बनाम 01.मोनू दुबे पुत्र जगदीश नरायन दुबे नि0 भरौनी थाना-बढ़हलगंज जनपद-गोरखपुर 02. धनेश यादव उर्फ सोनू पुत्र रमाकान्त यादव नि0 टड़वा श्रीराम  थाना-उरुवा बाजार जनपद-गोरखपुर 03. कृष्ण नन्दन वर्मा पुत्र स्व0 राम केवल नि0 हुसैनपुर सुधाना थाना-अलीगंज जनपद-अम्बेडकरनगर 04. धर्मेन्द्र कुमार गोस्वामी पुत्र रामराज गोस्वामी नि0 बहरोनपुर थाना-इब्राहिमपुर जनपद-अम्बेडकरनगर 05.रणजीत सिंह उर्फ कोले सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह नि0 जगुई थाना-इब्राहिमपुर जनपद-अम्बेडकरनगर 06. रमेश हरिजन पुत्र रामवृक्ष हरिजन नि0 भगमलपुर थाना-नगरा जनपद-बलिया पंजीकृत किया गया था जिसमें माननीय न्यायालय अम्बेडकरनगर  द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को धारा- 307 भादवि0 में 10-10 वर्ष सश्रम कारावास व 10,000-10,000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।  गौरतलब है कि दिनांक 12.01.2015 को वादी संतोष कुमार वर्मा पुत्र रामजतन वर्मा नि0 कस्बा उतरेथू बाजार थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर के दवाखाना पर...

विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय किसान गोष्ठी/कृषि निवेश मेले का आयोजन सम्पन्न

Image
 विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय किसान गोष्ठी/कृषि निवेश मेले का आयोजन सम्पन्न   रिपोर्ट सत्यप्रकाश मरदह गाजीपुर। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय गोष्ठी/कृषि निवेश मेला का आयोजन राजकीय कृषि निवेश केंद्र के प्रांगण में शुक्रवार को किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उप‌ कृषि निदेशक अतेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाएं संचालित कर रखी हैं।जिसका लाभ पाने के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि केंद्र पर पहुंचकर जानकारी व लाभ प्राप्त कर सकते हैं।जनपद के सभी केंद्र पर इस समय कई वेराइटी के धान बीज उपलब्ध है वहां से ले सकते हैं।साथ ही साथ उचित परामर्श व तकनीकी जानकारी प्राप्त कर वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर कम लागत में अच्छी पैदावार कर,अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,‌केसीसी,किसान सम्मान निधि पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहां कि फ़रवरी 2019 से‌ पहले की जमीन या वारासत की जमीन जिसके नाम अंकित है पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के खाते में सीधा पैसा भेजा जा ...

नरेंद्र मोदी को एनडीए दल का नेता चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Image
 नरेंद्र मोदी को एनडीए दल का नेता चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न आलापुर अंबेडकर नगर।  आज विधानसभा आलापुर 279 देवरिया बाजार में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एनडीए दल का नेता चुने जाने पर पटाखा फोड़ कर मिठाई खिलाकर अपने लोगों के साथ जीत का जश्न मनाया गया भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री अभय सिंह मोनू शमशेर सिंह राजपूत पंकज तिवारी पवन तिवारी विवेक मिश्रा अमर सिंह विष्णु बालक तिवारी शिव कुमार शर्मा रत्नेश मिश्रा राकेश तिवारी शिव प्रकाश पांडे बृजेश तिवारी संतोष जायसवाल मनीराम गुप्ता संजीव जायसवाल शिवम सोनी अरुण सिंह अनूप तिवारी अखिलेश मद्धेशिया नागेंद्र प्रजापति हरीश दुबे आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।