तमंचे से जानलेवा हमला करने के आरोपियों को 10 वर्ष की सजा




अम्बेडकर नगर। 

 न्यायालय जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा थाना इब्राहिमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 03/2015 धारा- 307,384,120B भादवि0 बनाम 01.मोनू दुबे पुत्र जगदीश नरायन दुबे नि0 भरौनी थाना-बढ़हलगंज जनपद-गोरखपुर 02. धनेश यादव उर्फ सोनू पुत्र रमाकान्त यादव नि0 टड़वा श्रीराम  थाना-उरुवा बाजार जनपद-गोरखपुर 03. कृष्ण नन्दन वर्मा पुत्र स्व0 राम केवल नि0 हुसैनपुर सुधाना थाना-अलीगंज जनपद-अम्बेडकरनगर 04. धर्मेन्द्र कुमार गोस्वामी पुत्र रामराज गोस्वामी नि0 बहरोनपुर थाना-इब्राहिमपुर जनपद-अम्बेडकरनगर 05.रणजीत सिंह उर्फ कोले सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह नि0 जगुई थाना-इब्राहिमपुर जनपद-अम्बेडकरनगर 06. रमेश हरिजन पुत्र रामवृक्ष हरिजन नि0 भगमलपुर थाना-नगरा जनपद-बलिया पंजीकृत किया गया था जिसमें माननीय न्यायालय अम्बेडकरनगर  द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को धारा- 307 भादवि0 में 10-10 वर्ष सश्रम कारावास व 10,000-10,000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।  गौरतलब है कि दिनांक 12.01.2015 को वादी संतोष कुमार वर्मा पुत्र रामजतन वर्मा नि0 कस्बा उतरेथू बाजार थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर के दवाखाना पर जाकर अभियुक्तगण द्वारा तमंचे से जानलेवा हमला करने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध सम्बन्धित धारा- 307,384,120B भादवि0 में पंजीकृत किया गया था । जिसके विरुद्ध दिनांक 03.03.2015 को मा0 न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। जिसके सम्बन्ध में उपरोक्त अभियुक्तगण 01- मोनू दुबे पुत्र जगदीश नरायन दुबे नि0 भरौनी थाना-बढ़हलगंज जनपद-गोरखपुर व 05 अन्य (कुल 06 अभियुक्त) को 10-10 वर्ष सश्रम कारावास व 10,000-10,000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन