31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण







 कार्यालय संवाददाता , अंबेडकरनगर ।


 जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर जनपद के 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को शासन द्वारा अनुमन्य चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता/ प्राप्ति के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से प्राप्त हो रहे फीडबैक के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जन सामान्य को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सेवाओं/ सुविधाओं की स्थिति तथा चिकित्सकों/ कार्मिकों की उपस्थिति की जांच/ भौतिक सत्यापन हेतु 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नामित सभी अधिकारी गण आज पूर्वाहन 9:00 से 11:00 के मध्य अपने-अपने निर्धारित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आकस्मिक रूप से पहुंचकर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा से संबंधित सभी बिंदुओं की जांच तथा आए हुए मरीजों से पूछताछ किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिकारियों द्वारा उपस्थित पंजिका, दवा की स्टाक पंजिका, उपभोग पंजिका, ओपीडी पंजिका, इन्टेंड पंजिका व पंजीकरण पंजिका का अवलोकन किया गया। अधिकतर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई ठीक नहीं पाई गई। कुछ केंद्रों पर डॉक्टर/कर्मचारी उपस्थित नहीं पाए गए। अधिकतर केंद्रों पर शौचालय की सफाई ठीक नहीं पाई गई। कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर ओ टी मानक के अनुरूप नहीं थी। कुछ केंद्रों पर लेबर रूम की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। कुछ केंद्रों पर हेल्थ ए टीएम संचालित नहीं पाएगी। कुछ केंद्रों पर सभी दवाएं व वैक्सीन उपलब्ध नहीं पाई गई।अधिकतर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों से पूछताछ के दौरान मरीजों द्वारा संस्तुति व्यक्त की गई।जिसे संबंधित अधिकारियों द्वारा चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई ,स्टाफ/ कर्मचारियों को समय से आने, दवा का स्टॉक बनाए रखने और मरीजों को बाहर से दवा खरीदने हेतु बाध्य न करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए। मरीजों उनके तीमारदारों से शिष्ट एवं सौम्य व्यवहार करने का निर्देश दिये गये ताकि जनमानस में शासन/ प्रशासन की छवि धूमिल न हो और लोगों को सरकार द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन