देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन सत्यप्रकाश गाजीपुर । गोपालपुर ,गाजीपुर स्थित देवभूमि पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छविनाथ मिश्र, प्रधानाचार्य, श्री गांधी इंटर कॉलेज ढ़ोटारी एवं विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य , शहीद उदय नारायण स्मारक इंटर कॉलेज, भाला, नोनहरा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चो ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अनेकों क्रियात्मक मॉडल प्रस्तुत किए। बच्चो ने बाल मेला लगाकर अनेकों प्रकार की दुकानें लगाकर बाल दिवस का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने बच्चो को सहपाठ्यगामी कियाकलापो के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य शशिंद्र शर्मा ने किया। प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश पांडे ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चो में जो उत्साह दिख रहा है इससे प्रतीत होता है कि बच्चे ये बच्चे...
Comments