अमित मिश्रा बने जनकल्याण किसान एसोसिएशन के विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष

कार्यालय संवाददाता , बाराबंकी। 


जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मार्गदर्शक श्रीमती संतोष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं चेयरमैन धर्म कुमार यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे संगठन विस्तार अभियान के क्रम में संगठन के प्रदेश संयोजक निर्मल सिंह यादव एडवोकेट के नेतृत्व में अमित मिश्रा एडवोकेट को प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ एवं राहुल मिश्रा एडवोकेट को जिलाध्यक्ष बाराबंकी विधि प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया। वही जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव एडवोकेट द्वारा अब्दुल समीउल्लाह मोमिन पत्रकार को मसौली विकास खंड का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि संगठन ने मुझे जो पदभार दिया है उसका मैं बखूबी ईमानदारी व कर्तव्य परायणता पूर्वक निर्वाहन करूंगा। गरीब, असहाय, पीड़ित, प्रताड़ित, किसानों, नौजवानों, महिला, पुरुषों की मदद करना मेरी जीवन शैली में शामिल है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश प्रवक्ता सतीश चंद्र, प्रदेश प्रमुख महासचिव धर्मराज यादव पत्रकार, प्रदेश महासचिव राजबहादुर, प्रदेश संगठन महासचिव ज्ञानेंद्र कुमार एडवोकेट, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार, प्रदेश विधि सलाहकार दान सिंह यादव एडवोकेट, प्रदेश सचिव अमरेश कुमार एडवोकेट, प्रदेश सचिव अवधेश कुमार यादव, नरेंद्र कुमार यादव एडवोकेट, मातृशक्ति प्रदेश प्रभारी प्रिया रावत, मातृशक्ति प्रदेश संगठन सचिव रूबी रावत, मातृशक्ति प्रदेश सचिव आरती रावत, जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार, युवा जिलाध्यक्ष जमुना सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, मातृशक्ति जिला संयोजक कुमारी लक्ष्मी यादव, नवनियुक्त मातृशक्ति जिलाध्यक्ष बुशरा खातून उर्फ हिना, मातृशक्ति जिला सचिव नीरज यादव सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है।



Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन