चम्बल बॉय रवि यादव का जन्मदिन आज, जल्द दिखेंगे नीलकण्ठ के अवतार में

 कार्यालय संवाददाता, बाराबंकी। भोजपुरी फिल्मों में  एक्शन सीक्वेंस से अपनी अलग पहचान बना चुके हरफनमौला अभिनेता चम्बल बॉय रवि यादव का 12 जून को जन्मदिन है। अब तक अपने अदाकारी से रवि यादव ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही छवि बना रखी है। अब जब भी कभी इनकी फ़िल्म रिलीज़ की बात आती है तो दर्शकों में इनकी फ़िल्म को लेकर उत्सुकता बन जाती है और लोग अब इनकी किसी भी फ़िल्म का इंतज़ार करते हैं। भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में वैसे भी बहुत कम लोगों को बढ़ियां काम मिल रहा है, और जिन चंद लोगों को काम मिल रहा है उन्हीं चंद लोगों में से एक हैं अभिनेता रवि यादव। रविवार को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भोजपुरी अभिनेता रवि यादव ने बताया कि उनकी अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म या यूं कहें तो भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़े बजट की फ़िल्म नीलकण्ठ की शूटिंग आगामी 26 जून से शुरू होने जा रही है। इस फ़िल्म में रवि यादव  एक से बढ़कर एक रूप में एक्शन और रोमांस करते हुए नज़र आएंगे । चम्बल बॉय रवि यादव के अभी तक के अभिनय कैरियर की बात करें तो अब तक उन्होंने दर्जनों फिल्मों में अभिनय से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया है। उनमें से कुछ फिल्में हैं आग और सुहाग जिसका ट्रेलर अभी हाल में ही रिलीज़ हुआ है, यह फ़िल्म भी शीघ्र ही रिलीज़ के लिए तैयार है। इसके साथ ही सपनों का सफर और रुद्रदेव भी जल्द ही रिलीज़ की जाएंगी। इसके साथ ही अन्य बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स में रवि यादव अपनी अदाकारी से लोगों के बीच पैठ बनाने आ रहे हैं। बेहद कम समय में इन्होंने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना एक बेहतरीन मुक़ाम बनाया है । उसके पीछे इनकी कड़ी मेहनत और शानदार बॉडी बिल्डअप के साथ बेहतरीन अभिनय कौशल का भी हाथ रहा है। रवि यादव फिल्मों के साथ साथ एलबम इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाये हुए हैं। उनके हाल ही में रिलीज़ हुए कुछ गानों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करके सफ़लता के परचम लहरा चुके हैं।उनमें से कुछ इस प्रकार से हैं पलंग बाजे, भोजपुरी गीत चाँदनी सिंह के साथ शिल्पी राज की आवाज़ में कमर लचकावे के परी, चाँदनी सिंह के साथ यह भी शिल्पी राज की आवाज में इसके अलावा रेड जोन भी है जिसने हाल फिलहाल में सुर्खियां बटोरा थी। अब देखना यह है कि जन्मदिन के इस नए साल में रवि यादव को आगे कितनी सफ़लता मिलती है क्योंकि दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद तो इन्हें अबतक भरपूर मिलता आया है।



Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन