हरदोई जिला कारागार में बंद माफिया खान मुबारक की मौत, रनआउट देने पर अंपायर की गोली मारकर की थी हत्या, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत
कार्यालय संवाददाता, हरदोई।
जिला कारागार में बंद डॉन जफर सुपारी के भाई माफिया खान मुबारक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह काफी समय किडनी इंफेक्शन से जूझ रहा था। जिसका इलाज कारागार की टीम कर रही थी लेकिन हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी 4बजे मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मूलरूप से अंबेडकर नगर निवासी अंडरवर्ड डॉन जफर सुपारी के भाई खान मुबारक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह एक वर्ष से जिला कारागार हरदोई में बंद था। जिस पर विभिन्न जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। यह आरोपी छोटा राजन के गैंग के साथ मिलकर भी कार्य कर चुका है। माफिया हत्या,लूट समेत कई गंभीर अपराधों को अंजाम देता था। जिस पर यूपी पुलिस प्रशासन लगातार कुर्की की कार्रवाई कर रही थी, यह 2017 से जेल में बंद था। बताते है कि खान मुबारक ने अंपायर के रनआउट देने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। उत्तर प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों में इसका नाम आता है। माफिया किडनी इंफेक्शन से जूझ रहा था। जिला कारागार हरदोई के डॉक्टरों की टीम खान मुबारक का इलाज कर रही थी। लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। हालत गंभीर होने पर सुबह खान मुबारक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जिसका विशेष टेक्नीशियन टीम ने ट्रीटमेंट किया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। जिससे उसकी शाम 4बजे मौत हो गई। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई। एसपी राजेश द्विवेदी ने खुद पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि खान मुबारक की मौत हो गई है। वह निमोनिया की बीमारी से जूझ रहा था। जिसका जिला कारागार की टीम ने इलाज किया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान माफिया की मौत हो गई है
Comments