अम्बेडकरनगर में पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन: बोले- फर्जी मुठभेड़ दिखाकर पुलिस भेज रही जेल, कार्रवाई की मांग की




अम्बेडकरनगर। 

  टांडा तहसील के अधिवक्ताओं ने हंसवर थाना के पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए टांडा तहसील में धरना प्रदर्शन कर जुलूस निकाला।अधिवक्ताओं का कहना है कि 4 लोगों को पुलिस ने बीते 15 जून की रात को मुठभेड़ दिखाकर गिरफ्तारी किया है। ये गिरफ्तारी झूठी और मनगढंत है। अधिवक्ताओं के विरोध को देखते हुए एसडीएम और सीओ ने मौके पर पंहुचकर जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद वकील शांत हुए।झूठे आरोप लगाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार अधिवक्ताओं का कहना है कि हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गांव निवासी कुख्यात माफिया सरगना खान मुबारक के मौत के बाद उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने गए 4 लोगों को पुलिस ने 15 जून को मुठभेड़ दिखाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसमें एक अभियुक्त राजमणि यादव है, जो तहसील टांडा में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत है। उसके भाई अभिमन्यु यादव। टांडा तहसील में अधिवक्ता हैं।आरोप है कि पुलिस ने राजमणि यादव को उनके घर आसोपुर से रात में करीब 12:30 बजे गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस मनगढंत ढंग से उसे हरसंभार गांव में 3:35 पर मुठभेड़ दिखाकर गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं।अधिवक्ताओं ने एसडीएम टांडा व सीओ टांडा को मांग पत्र सौंप कर पुलिस की मनगढ़ंत कहानी की जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

गन्ने के खेत में लगी आग, पचीस बीघे गन्ना जलकर हुआ राख