सड़क दुर्घटना मे घायल आकाश की मौत, घर मे थी शादी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

 



हसंवर, अंबेडकर नगर से चंद्रप्रकाश की रिपोर्ट


हसंवर थाने के औझीपुर  निवासी आकाश पुत्र हीरालाल उम्र 22 वर्ष की रविवार शाम 6:00 बजे हीरापुर बाजार से लौटते वक्त ई-रिक्शा से टक्कर हो गई जिसमें आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था ,रास्ते में जाते वक्त उसकी मौत हो गई मौत की खबर आते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया घर में छाई खुशियां मातम में बदल गई बताया जाता है कि उसी दिन  उसके घर में  चचेरी बहन की बारात आनी थी और वह हीरापुर बाजार में सेविंग कराने गया था और रास्ते में लौटते वक्त नारायणपुर पीतमपुर के पास  ई रिक्शा से टक्कर हो गई, दुर्घटना की खबर जब घर पहुंची तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया , परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है आकाश तीन भाई और एक बहन में  तीसरे नंबर का था , वह अमन भट्टे पर मजदूरी  करके परिवार के भरण पोषण में पिता का  हाथ बटाता था,मौके पर हंसवर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह पहुंचकर एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया था। 


Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

गन्ने के खेत में लगी आग, पचीस बीघे गन्ना जलकर हुआ राख